Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

लंबी कूद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी टिहरी के घनसाली की राखी।

05-01-2025 08:46 PM

घनसाली:- 

    रा०इ०का०घुमेटीधार की राखी राणा रांची झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी को झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राज० इंटर कॉलेज  घुमेटीधार की कक्षा 7 की राखी राणा अण्डर 14बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर लंबी कूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व   करेगी। बता दें कि राखी राणा ने उधमसिंह नगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया  था। राष्ट्रीय स्तर में स्थान प्राप्त करने के लिए राखी अपने व्यायाम शिक्षक के  मार्गदर्शन में मेहनत कर रही है।

   राखी  राणा बताती है कि यदि हमारे विकासखंड  में अच्छे खेल के मैदान हो तो हमें अपनी प्रेक्टिस तथा खेल का माहौल मिलेगा ।जिससे कि हमारे यहां से कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर सकती है आगे राखी कहती है, कि मेरे राष्ट्रीय स्तर पर चयन में मेरे व्यायाम शिक्षक श्री उपेंद्र मैठाणी जी  तथा मेरे परिवार से मेरी माता जी का विशेष योगदान है। वह सदैव मुझे खेलों के लिए प्रेरित करते रहते हैं तथा राज्य स्तर पर जो गोल्ड मेडल मैंने प्राप्त किया इसका श्रेय भी मेरी माता जी एवं मेरे गुरु जी को जाता है बता दे की राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार इस वर्ष 8 बच्चों का चयन मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति में तथा तीन बच्चों का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान  छात्रबृत्ति में एवं 12 बच्चों का चयन विभिन्न खेलों में राज्य स्तर के लिए हुआ है। इससे पूर्व विगत वर्ष भी इस विद्यालय से 17 छात्रों का चयन विभिन्न  खेलों  राज्य स्तर के लिए हुआ तथा एक छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ था।

    राखी राणा  के राष्ट्रीय स्तर चयन पर स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह ब्लॉक प्रशासक भिलंगना बसुमति घणाता एवं आनंद बिष्ट ,चन्द्रमोहन नौटियाल, तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरसिहं कैन्तुरा प्रधानाचार्य घुमेटीधार एवं समस्त खेल प्रेमीयों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान के लिए शुभकामना प्रेषित की है तथा छात्रा के उज्जवल में भविष्य की कामना की है।


ताजा खबरें (Latest News)

प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए टिहरी बांध की झील से गंगा में छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी। 08-01-2025 11:32 AM

टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...