Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रक्षाबंधन के अवसर पर किया गया रक्षासूत्र आंदोलन का आयोजन, जल,जंगल,जमीन की रक्षा के लिए पेडों पर बांधी राखी।

31-08-2023 09:08 PM

घनसाली:-

  आज रक्षाबन्धन के अवसर पर टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड के ग्राम पंचायत थाती बूढाकेदार मे श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी थाती के निदेशक सागर सुनार के नेतृत्व में रक्षासूत्र आन्दोलन का आयोजन किया गया।


थाती बूढाकेदार मे विगत वर्ष की भांति इस वर्ष श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी के छात्र-छात्राओं द्वारा जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए पेडों पर राखी बांध (रक्षा सूत्र) कर अपने पेडों को बचाने की मुहिम का आयोजन रक्षासूत्र आन्दोलन के सूत्रधार पर्यावरण प्रेमी सुरेश भाई जी के आह्वान पर आयोजित किया गया।


 जिसका उद्देश्य- छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना तथा समाज के प्रति जिम्मेदारियों का विकास करना था।


आपको बता दें कि चिपको आन्दोलन के बाद रक्षा सूत्र आन्दोलन 1994 मे वनों की व्यावसाहिक कटाई के खिलाफ भिलंगना ब्लॉक के खवाडा गॉव से प्रारंभ हुआ था। जिसके सूत्रधार पर्यावरण प्रेमी सुरेश भाई जी हैं।

आज रक्षाबंधन के दिन लोगों ने अपने भाई बहनों पर राखियां बांधी है। लेकिन उत्तराखंड राज्य में चिपको आंदोलन के बाद लोगों ने पेड़ों पर भी राखी बांधी है जिसे रक्षा सूत्र आंदोलन के नाम से जाना जाता है। 

बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आज रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं, नौजवानों, छात्र-छात्राओं ने पेड़ों पर राखी बांधकर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया है, कि हमारे भाई- बहन के जैसे हमारे चारों ओर के पर्यावरण को बचाने वाले पेड़ पौधे भी है। यदि इनकी रक्षा करेंगे तो हम जलवायु परिवर्तन रोक सकते हैं ऑक्सीजन बचा सकते हैं। कृषि भूमि में नमी रह सकती है। प्रत्येक प्राणी को पानी मिल सकता है। क्योंकि इन पेड़ पौधों के कारण से ही धरती के अंदर पानी के तालाब बने हुए हैं । इन्हीं की जड़ों में समेटे हुए जल के कारण हमारे जल स्रोतों में पानी आ रहा है हमारे गांव के लोग हो या शहर के लोग सभी को पेड़ पौधों की हरियाली के कारण उन्हें तंदुरुस्ती मिलती है और एक ऐसी आजादी का अनुभव होता है कि हम धरती के बगल का कोई हरा पेड़ जिसके अंदर प्राण भी है। वह हमें बचा रहा है। इस अनुभूति को हमेशा के लिए कारगर रखने हेतु पेड़ पौधों को बढ़ते वैश्विक तापमान के दौरान बचाना बहुत जरूरी है।

छात्र-छात्राओं व ग्रामीण महिलाओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए सागर सुनार ने सभी को सम्बोधित किया तथा मिष्ठान वितरण कर ग्रामीण लोगों को रक्षासूत्र आन्दोलन मे जुडने को कहा।

आज के रक्षासूत्र आन्दोलन के आयोजन में श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी की प्रबन्धक मीनाक्षी सुनार, मीना देवी, युवा सहयोगी कपिलेश व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...