Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

श्याम स्मृति वन में मनाया गया रक्षासूत्र कार्यक्रम, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल रहे मौजूद।

19-08-2024 07:53 PM

उत्तरकाशी:- 

    संजय रतूड़ी: हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन रक्षाबंधन के सुअवसर पर विल्व पत्र का रोपण कर रक्षासूत्र कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी अमित कोटियाल एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी डॉ. प्रेम पोखरियाल सहित प्रधानाचार्य जीआईसी धौंतरी शान्ति प्रसाद नौटियाल व जीआईसी फोल्ड धनारी प्रदीप कोठारी तथा इंस्पायर वार्ड समन्वयक डा. राजेश जोशी, श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल, पंडित रविन्द्र नौटियाल, मास्क लेडी  रमा डोभाल, शिक्षिका जमुना पोखरियाल, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे। यहां पर बिल्वपत्र के रोपण सहित पूर्व में लगाये गये पौधों पर रक्षासूत्र बांध कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया, उत्तरकाशी से संजय रतूड़ी की रिपोर्ट।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन।
Uttarakashi: न्यू होली लाइफ इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन। 11-05-2025 06:54 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीन्यू होली लाइफ इंटर कालेज में विद्यालयी क्रियाकलापों की सक्रियता बढ़ाने हेतु छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद गठन में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद लखन को प्रथम सेनापति व रा...