Rally for justice to Ankita Bhandari | अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर से ऋषिकेश पहुंची तिरंगा यात्रा को भारी पुलिस बल ने रोका।
18-10-2022 02:51 PM
ऋषिकेश:-
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों के लोग श्रीनगर से तिरंगा यात्रा लेकर ऋषिकेश पहुंचे। सुरक्षा के लिहाजे से लक्ष्मणझूला पुलिस ने बैराज पुल के पास बैरिकेडिंग लगाकर तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को रोक लिया। तिरंगा यात्रा लेकर आ रहे लोग श्रीनगर से ऋषिकेश और ऋषिकेश से वनअंतरा रिजॉर्ट जाने का प्रयास कर रहे थे।
विभिन्न छात्र संगठनों का एक दल अंकिता के गांव श्रीकोट श्रीनगर से तिरंगा यात्रा लेकर रवाना हुआ। छात्र संगठन का दल पैदल तिरंगा यात्रा निकालते हुए अगले दिन ऋषिकेश पहुंचा। ऋषिकेश में भी तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग जुड़ते गए और वनअंतरा रिजॉर्ट के तरफ कूच करने लगे। तिरंगा यात्रा के दौरान कोई बड़ी अनहोनी ना हो उसके लिए लक्ष्मण झूला पुलिस ने एडिशनल एसपी शेखर सुयाल के नेतृत्व में बैराज पुल पर बैरिकेडिंग कर दी। बैरिकेडिंग के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को चीला की ओर जाने से रोक दिया गया। भारी पुलिस बल के द्वारा यात्रा में शामिल लोगों को जब रोका गया, तो करीब 1 घंटे तक नोकझोंक का सामना पुलिस को करना पड़ा। यात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस के रोकने पर दूसरी ओर गंगा में छलांग लगाने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस बल ने उनको भी मौके पर संभालाने का काम किया। इतना ही नहीं कहीं युवा और महिलाएं बैरिकेडिंग पार करते भी नजर आए, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उनको गिरफ्तार किया और लक्ष्मणझूला थाने ले गई।