ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
हरिद्वार:-
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आज अपने कुमाऊं दौरे पर निकले। कुमाऊं दौरे पर निकलते समय वह कुछ समय के लिए वह मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने मिशन 2024 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए। इस दौरान प्रेस से वार्ता करते हुए श्री पोखरियाल ने कहा कि जो कुमाऊं का दौरा है वह हमारी रगों में बसता है, कुमाऊं में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है, धामी जी युवा मुख्यमंत्री हैं उनके कार्यकाल में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है।
कुमाऊं में भी बहुत अच्छा कार्य हो रहा है, उन्होंने कहा कि कुमाऊं में बहुत दिनों से दौरा नहीं हुआ था इसलिए कुमाऊं आए हैं, कुमाऊं का जिस तरीके से विकास हो रहा है जिस तरीके से सड़के, हवाई मार्ग से लेकर रेलवे मार्ग जिस तरीके से जी-20 के कार्यक्रम हो रहे हैं भारत माला परियोजना से लेकर संस्कृति केंद्र के विकास के रूप में जो काम कुमाऊं में हो रहा है वह शायद लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। कुमाऊं एक सशक्त कुमाऊं बन रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांचो संसदीय सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में है और पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही विपक्षियों को पता लग जाएगा की सबसे ऊंची पार्टी भारतीय जनता पार्टी है और वह कार्य पर ही विश्वास रखती है।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...