Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

वन विभाग में ताबड़तोड़ स्थानांतरण और प्रमोशन, प्रतापनगर के अनिल पैन्यूली बने सहायक वन संरक्षक।

30-08-2023 09:47 PM

टिहरी:- 

    वन विभाग में आज ताबड़तोड़ स्थानांतरण और वन क्षेत्राधिकारियों के प्रमोशन हुए जिसमे शिवपुरी रेंजर अनिल कुमार पैन्यूली को सहायक वन संरक्षक पद पर पदोन्नति मिली है, अनिल पैन्यूली प्रतापनगर क्षेत्र के लिखवार गांव के निवासी है। अनिल पैन्यूली इससे पूर्व चीला रेंजर रहे, साथ ही गौहरी माफी व रवासन रेंजर के रूप में भी उन्होंने कुछ माह प्रभारी के रूप में कार्य किया, उन्हे चीला रेंज में लंबी दूरी की गस्त सहित अन्य उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया, साथ ही तत्तकालीन मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीला रेंज में अपने परिवार के साथ भ्रमण के दौरान रेंजर पैन्यूली की सराहना की थी, साथ ही  पूर्व राज्य पाल बेबी रानी मौर्य ने भी चीला रेंज में भ्रमण के दौरान रेंजर अनिल पैन्यूली के कार्यों पर उनकी पीठ थपथपाई थी, जिसका श्रेय उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को दिया था।साथ ही उन्हें शिवपुरी रेंजर के रूप में भी उत्कृष्टता पुरस्कार मिला, आज उन्हे मुनिकी रेती वन प्रभाग में नई नियुक्त  एसडीओ  वन विभाग के रूप में मिली है।

    श्री पैन्यूली सेना से नायब सूबेदार क्लर्क पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पहले शिक्षक पद पर चयनित हुए फिर पोस्ट मास्टर के रूप में उन्होंने बड़कोट व नौगांव में अपनी सेवा दी,उसके बाद उनका चयन वन क्षेत्राधिकारी के रूप में हुआ, छात्र जीवन में ऋषिकेश कॉलेज में बीएससी व एमएससी के दौरान वो उत्तराखंड राज्य आंदोलन में प्रमुख रूप से जुड़े रहे,पौड़ी आंदोलन व मुज्जफरनगर तिराहा कांड में वो राज्य आंदोलनकारियों के साथ थे, उसके बाद वो सेना में क्लर्क पद पर चयनित हुए, तब के ऋषिकेश कॉलेज के छात्र नेता रहे वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  श्री महेंद्र भट्ट ऋषिकेश  कॉलेज में इनसे कुछ सीनियर थे तमाम आंदोलनों में ये महेंद्र भट्ट जी के साथ रहे। एक तरह से महेंद्र भट्ट जी के साथ इन्होंने तब छात्र जीवन में तमाम छात्र आंदोलनों में भाग लिया, साथ ही ये ऋषिकेश से उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी सक्रिय रहे। अनिल पैन्यूली के चयन पर लिखवार गांव के प्रधान व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष  चंद्रशेखर पैन्यूली ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कड़े परिश्रम व अपनी उत्कृष्ठ कार्यशैली से उन्होंने जीवन में तमाम मुकाम हासिल किए, उनके एसीएफ पद पर पदोन्नति पर ग्रामवासियों ने खुशी व्यक्त की, उनकी धर्मपत्नी उषा देवी,  पुत्र सचिन, पुत्री पूनम सहित सभी परिजनों व ग्रामवासियों ने उनकी पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया है।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...