Ghansali: नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने से पहले बीजेपी में बगावत।
27-12-2024 09:23 AM
घनसाली:-
घनसाली भाजपा में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आवेदकों की बिना राय के भाजपा के एक प्रत्याशी को टिकट देने का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे सात लोगों में से पांच लोगों ने विधायक पर वादा खिलाफी और विश्वास में न लेने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को घनसाली एक होटल में बैठक कर भाजपा से दावेदारी कर रहे साथ लोगो मे से पांच लोगो और मंडल अध्यक्ष ने घनसाली के विधायक पर विश्वास में न लेने का आरोप लगाया है। मंडल अध्यक्ष हयात कंडारी ने बताया कि पहले तो हम सात लोगों ने यहां पर पार्टी पर्यवेक्षकों के सामने रायसुमारी कर हाई कमान को नाम भेजे हैं जिसके बाद स्थानीय विधायक ने सात में छः लोगों से आज तक कोई संपर्क नहीं किया जबकि विधायक द्वारा सिर्फ एक व्यक्ति का नाम ही आगे रखा जा रहा है जिस कारण सभी लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुसाईं, साहब सिंह कुंमाई और पूर्व महामंत्री कुशाल रावत ने बताया कि पार्टी का टिकट तो किसी एक को ही मिलना है लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता सभी हैं, सभी को विश्वास में लेकर ही किसी एक पर अंतिम निर्णय लिया जाना था जो कि नगर पंचायत चुनाव जीतने की और सभी कार्यकर्ताओं को संगठित करने की एक स्वच्छ प्रकिया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सबको साथ लेकर नहीं चलती है तो अन्य दावेदार भी भाजपा के खिलाफ चुनाव लडने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर इस से भाजपा को नुक़सान होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय विधायक और भाजपा संगठन की होगी।
बैठक में मंडल अध्यक्ष हयात कंडारी, विजेंद्र गुसाईं, कुशाल रावत, साहब सिंह कुंमाई, सुरेन्द्र रावत, प्रेम लाल त्रिकोटिया मौजूद रहे।