ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी।जनपद मुख्यालय नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जन समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्द...




धनोल्टी, टिहरी:-
विगत दिनों 15 व 16 सितंबर को आई भीषण आपदा के बाद धनोल्टी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। आपदा प्रभावित गांवों तक सड़क मार्ग बाधित होने के कारण प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भी धनोल्टी के कई गांवों में 50 से अधिक राशन किट हेलीकॉप्टर के जरिए पहुँचाई गईं। इससे पूर्व भी दो बार हवाई मार्ग से प्रभावित गांवों तक राशन व आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि आपदा से ग्रामीणों की जीवन-यापन की स्थिति प्रभावित हुई है, ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता प्रभावित लोगों को भोजन, दवाइयाँ और आवश्यक सामान उपलब्ध कराना है। लगातार मॉनिटरिंग करते हुए जिला प्रशासन टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुँचाने में जुटा हुआ है।
नई टिहरी।जनपद मुख्यालय नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जन समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्द...