ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...





टिहरी गढ़वाल:-
जनपद टिहरी के धनोल्टी तहसील अंतर्गत सकलाना पट्टी के रगड़गांव इंटर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को आपदा प्रभावित परिवारों तक शासन द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई गई। जिला प्रशासन की मांग पर हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से 52 राशन किट गांव तक पहुंचाई गईं और इन्हें मौके पर ही पीड़ित परिवारों में वितरित किया गया।
सिर्फ राशन ही नहीं, बल्कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए आर्थिक सहायता के चेक भी मौके पर ही बांटे गए। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रभावित लोग कठिन परिस्थिति में बुनियादी जरूरतों से वंचित न रहें और उन्हें त्वरित सहायता मिल सके।
इस अवसर पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार स्वयं रगड़गांव पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद दी जाएगी।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा जारी है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि न केवल क्षति का जायजा ले रहे हैं, बल्कि राहत व पुनर्वास कार्यों को भी तेज गति से संचालित कर रहे हैं।
राहत वितरण के इस कार्यक्रम में तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह पंवार सहित स्वास्थ्य, पेयजल और लघु सिंचाई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह सहायता मिलती रहेगी।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...