Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

आईआईएम अमृतसर में पंचायत राज प्रबंधन के गुर सीख रहे प्रतिनिधि।

04-09-2024 08:43 PM

नई टिहरी : 15वें वित्त की बारीकियों सहित पंचायतों के लिए संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन को लेकर पंजाब के अमृतसर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय पंचायत राज प्रबंधन कार्यशाला में देशभर के 10 राज्यों से जिला पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सदस्य/ सरपंच पहुंचे हुए हैं। केंद्रीय पंचायत राज मंत्री प्रो. एसपी बघेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उनके नेतृत्व में पंचायत राज प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं और केंद्रीय मंत्री द्वारा आईएमए के प्रोफेसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक बैठक की गई और सामूहिक विचार लिए गए, उत्तराखंड से टिहरी के अखोड़ी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण इस कार्यशाला में डीपीआरओ पंचायती राज विनीता सिंह व अपर मुख्य अधिकारी जिपं टिहरी ई. सतीश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी अल्मोड़ा राजेश कुमार के साथ उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

जिपंस श्री सजवाण ने बताया कि इसमें समलित राज्य आंध्र प्रदेश 04, हिमाचल प्रदेश 02, उत्तर प्रदेश से 04, मध्य प्रदेश 05, उत्तराखंड से 04 हरियाणा से 02, जम्मू कश्मीर से 02, तमिलनाडु से 10, पंजाब से राजस्थान से एक-एक प्रतिनिधि अधिकारी सहित कुल 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे।

सजवाण ने बताया कि देशभर के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य , सरपंचों से अपने-अपने प्रदेशों में संचालित योजनाओं, कार्य और ई-पोर्टलों के माध्यम से कार्य करने को लेकर बातचीत और समन्वय बनाया जा रहा है। कहा कि पंचायत विकास की प्रथम कड़ी होती है। ऐसे में पंचायतों में किए जाने वाले कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ-साथ प्रतिनिधियों को भी जागरूक रहना चाहिए।

वहीं उन्होंने 15वें वित के भुगतान में आ रही देरी के बारे में भी अवगत कराया, उन्होंने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि उत्तराखंड दैविक आपदा को मध्य नजर रखते हुए उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायतों को अतरिक्त धनराशि देने की मांग की साथ ही उत्तराखंड में चल रहे पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी बघेल को अवगत कराया और उत्तराखंड पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, उन्होंने बताया कि 6 सितम्बर को कार्याशाला का समापन होगा।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...