ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




रिपोर्ट -नवीन नेगी
ऋषिकेश खदरी- श्यामपुर खदरी में साँपों की आमद बढ़ गई दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रजाति के साँप लोगों के घरों में घुस रहे।
गुरूवार रात्रि 10 बजे चोपड़ा फार्म तिराहे पर सूरजपाल रात्रि के समय टहल रहे थे तभी अचानक उन्हें साँप की चलने की आहट सुनी उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया ।साँप पकड़ने में विशेष प्रयास समाजिक कार्यकर्ता दिनेश पवाँर का रहा । वन विभाग कमल राजपूत के दिशानिर्देश पर रेस्क्यू किया लगभग 2 फुट लंबा कामन करैत साँप को रात्रि के समय पकड़ने में ग्रामीणों का सहयोग भी रहा।
मौक़े पर दिनेश पंवार,,गजेंद्र लिली, सूरज थापा,कविराज,सागर कुमार, कमल नेगी,अमन, सूरजपाल, सुभाष पाल, ललित, सुषमा आदि रहे।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...