Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

20 घंटे बाद खुला ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे, फिलहाल वन-वे यातायात बहाल

13-09-2025 06:14 AM

नरेंद्रनगर टिहरी

तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन से वीरवार रात को नरेंद्रनगर के बगड़धार में बंद हुए ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे को कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ, पुलिस और तहसील प्रशासन ने खोल दिया है। हालांकि अभी मार्ग को वन-वे किया गया है। खराब मौसम और उपर जर्जर चट्टान के चलते मार्ग के बंद होने की संभावना बरकरार है। शुक्रवार शाम साढ़े 4 बजे करीब 20 घंटे बाद हाईवे पर आवाजाही होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

दरसअल वीरवार रात करीब 9 बजे हाईवे बगड़धार में बोल्डर और पेड़ गिरने से बंद हो गया था। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइनें लगी रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार किसी तरही बच गए, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने रात से ही वाहनों को भद्रकाली और चंबा में रोक दिया था। वहीं वैकल्पिक रूप नई टिहरी से चंबा-देहरादून जाने वाले वाहनों को चंबा-मसूरी हाईवे से भेजा गया। नरेंद्रनगर के थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि कुंजापुरी के समीप बगड़धार पर भारी मलबा, बांज का बड़ा पेड़ आ जाने से यातायात बंद हो गया। पुलिस ने आम लोगों से अपील की कि फिलहाल ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग का इस्तेमाल आवाजाही के लिए न करें। वैकल्पिक सड़क मार्ग का उपयोग करें। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि उम्मीद है कि देर शाम तक हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया जाए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि रात को हाईवे अचानक बोल्डर आने से बंद हो गया। जिससे सैकड़ों वाहन वहां फंस गए। बताया कि रात्रि को किसी तरह वापस ऋषिकेश होते हुए देहरादून और फिर मसूरी होकर वे और कई अन्य वाहन संचालक अपने गंतव्य तक पहुंचे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...