ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


नरेंद्र नगर, टिहरी:-
ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर गुरुवार देर शाम को बड़ा हादसा टल गया। कुंजापुरी के समीप अचानक मालवा और बांज का विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे यात्री हल्की बारिश और घने कोहरे के बीच परेशानियों का सामना करते रहे।
सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर पुलिस और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमें मौके पर पहुंचीं और सड़क से पेड़ हटाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से फिलहाल ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर यात्रा न करने की सलाह दी है। साथ ही पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
गौरतलब है कि ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग क्षेत्र की एक प्रमुख जीवनरेखा है, जो ऋषिकेश को चंबा, न्यू टिहरी और गंगोत्री हाईवे से जोड़ता है। ऐसे में मार्ग का अवरुद्ध होना आमजन और पर्यटकों दोनों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मार्ग को शीघ्र खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति सामान्य होते ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा और इसकी जानकारी तुरंत साझा की जाएगी।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...