ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
नरेंद्रनगर, टिहरी:-
रिपोर्ट- वाचस्पति रयाल:- ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-94) पर नरेन्द्रनगर के कुमारखेड़ा के पास सड़क पर कल रात 8 बजे पहाड़ी से भारी बोल्डर्स व बड़ी मात्रा में मलवा आने के कारण रोड यातायात के लिए बाधित हो गयी है।
ब्रेकिंग न्यूज़ - एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को उतार मौत के घाट।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कल दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण मलवा हटाने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। रोड बाधित होने की खबर मिलते ही आज सुबह पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे, और रोड पर काम कर रही एमजीसीपीएल कंपनी को दोनों ओर से जेसीबी लगाकर मलवा हटाने के निर्देश दिए, बहरहाल दोनों ओर से पोकलैंड मशीनें मलबा हटाने में लगी हैं।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यदि मलबा हटाने में बारिश बाधा न बनी, तो 4 घंटों के भीतर सड़क पर से मलबा हटाया जा सकेगा और रोड यातायात के लिए बहाल कर दी जाएगी।
बताते चलें कि इसी स्थान पर 21 अगस्त को 1:00 बजे रात्रि भारी पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हो गई थी जिसे यातायात के लिए 72 घंटों के बाद खोला जा सका।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...