ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





ऋषिकेश:-
थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दिल्ली से आये 02 युवक निम बीच पर राफ्टिंग के उपरांत नदी में चले गए जहाँ वें नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए।
सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम तत्काल मय राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा निम बीच के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के साथ ही डीप डाइविंग के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। अभी तक युवकों का कुछ पता नही चल पाया है।
युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
डूबे हुए युवकों में वंश कौशल पुत्र अनिल शर्मा, उम्र - 26 , प्रशांत विहार दिल्ली, कुमार गौरव उम्र - 26 छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली बताया जा रहा है।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...