Rishikesh: ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
16-12-2025 08:34 PM
रिपोर्ट- नवीन नेगी
ऋषिकेश -ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के ग्रामीण क्षेत्र स्थित ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव चोपड़ा फार्म में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट मुख्य अतिथि कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीना चौहान एवं जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश सकलानी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत गढ़वाली गीत “रम झम…जिया कोरी कोरी”, पंजाबी व राजस्थानी नृत्य, हास्य लघु नाटक सुदामा चरित्र सहित अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं।समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट मुख्य अतिथि बीना चौहान ने कहा कि बच्चों का हुनर विद्यालय के माध्यम से निखरता है। विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और बच्चों की प्रथम सीढ़ी यहीं से प्रारंभ होती है। बच्चों में अपार प्रतिभा होती है, आवश्यकता केवल उसे तराशने की होती है।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाता है और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमेश सकलानी,प्रधानाचार्या अरुणा, गजेन्द्र खरोला, अनिल रतूड़ी, पूर्व प्रधान सरोप पुडीर, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, विद्यालय की अध्यापिकाएं अनामिका, सपना नेगी, ऊषा, संगीता, सोनिया, नीलिमा, सुनीता, प्रियंका सहित व अभिभावक उपस्थित रहे।