Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh: नववर्ष 2025 के अवसर पर 10 नाबालिगों को भीख माँगते टीम ने संरक्षण में लिया।

01-01-2025 10:02 PM

ऋषिकेश:- 

नववर्ष के अवसर पर ऋषिकेश में डीएम की अनूठी पहल आई काम 10 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया।

    रिपोर्ट - नवीन नेगी - देहरादून जनपद में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत ज़िलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर बुधवार को टीम ऋषिकेश पहुंची। यहां टीम ने त्रिवेणीघाट और आसपास क्षेत्रों से भिक्षावृत्ति करते हुए 10 बच्चों को पकड़ लिया। उन्हें संरक्षण में लेने के बाद कोतवाली पुलिस को इस बाबत सूचित भी किया गया। आवश्यक कार्रवाई कर टीम सभी नाबालिगों को देहरादून में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने को ले गई। बुधवार दोपहर देहरादून डीएम सविन बंसल की ओर से गठित टीम ऋषिकेश पहुंची। त्रिवेणीघाट पर टीम में शामिल सदस्यों को छह से लेकर 14 साल तक 10 नाबालिग भिक्षावृत्ति करते मिले। टीम ने तुरंत उन्हें संरक्षण में लिया, जिसके बाद घाट और आसपास में अफरातफरी मच गई। इस बीच टीम बच्चों को बस में बिठाकर निकली। इसी बीच कोतवाली में भी इसकी जानकारी दी गई। कुछ बच्चों के परिजन कोतवाली आ पहुँच । उन्होंने बच्चों को छोड़ने की खूब मान-मनौव्वल की, लेकिन टीम ने दो टूक उन्हें बाल कल्याण समिति देहरादून के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए कहा। 

    बचपन बचाओ संस्था के राज्य समन्वयक सुरेश उनियाल ने बताया कि भिक्षावृत्ति उन्मूलन के तहत डीएम के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें उनके अलावा जिला प्रोबेशन, चाइल्ड लाइन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल हैं। बताया कि समिति में पेश करने के बाद बच्चों की काउंसिलिंग की जाएगी। परिजनों के नहीं पहुंचने पर उन्हें फिलहाल बाल गृह में रखा जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Chamba tehri:  भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया।
Chamba tehri: भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने निकाय चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। 04-01-2025 09:39 PM

चंबा: टिहरी जनपद के नगर पालिका चंबा में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी शोबनी धनौला के साथ चुनाव कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया। आगामी 23 जनवरी को हो...