Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh: ग्रामीणों के लिए राहत बना पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम, लोगों ने की सराहना शिकायतें दर्ज हुई

13-12-2025 10:29 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी

ऋषिकेश-ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के चोपड़ा फ़ार्म में शनिवार को “पंचायत आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएँ, शिकायतें और सुझाव लेकर पहुँचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने की। पहेली बार क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम किया गया।ग्रामीणों की समस्याएँ सुनने के लिए कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी, ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, वार्ड मेंबर वार्ड 2 भुवनेश्वरी भट्ट, तथा वार्ड मेंबर वार्ड 15 रूबीना रावत उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य वार्ड 15 रूबीना रावत का स्वागत भी किया गया।मंच का संचालन विनोद चौहान ने किया। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, विद्युत विभाग, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन और अन्य विभागों से संबंधित ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं तथा कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। पंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण 

कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने बताया कि पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है और शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा।

 जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी ने कहा जनता की समस्याओं के लिए पंचायत में समस्या सुनी गई जिसमें सबसे ज़्यादा शिकायतें लाइटें सें संबंधित रही जल्द समाधान करा जायेगा। पंचायत 

ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने बताया बैठक में लोगों की जन समस्या सुनी गई समस्या में बिजली पानी कृषि से संबंधित रहे।

ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार कहा कि “पंचायत आपके द्वार एक सराहनीय पहल है। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि जनता की समस्याओं का जल्द समाधान हो सके।

इस अवसर पर समाजसेवी विनोद चौहान,शान्ति थपलियाल,विनोद भट्ट, लालमणि रतूड़ी,अमित रावत,नवीन नेगी रामसवरूप भट्ट,विनोद असवाल,नरेन्द्र बिष्ट,सीएम रौतेला,धीरेन्द्र नेगी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बीजेपी का बड़ा फैसला: नितिन नबीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
बीजेपी का बड़ा फैसला: नितिन नबीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 15-12-2025 09:03 AM

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए बिहार के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय पार्टी...