Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh: शिवालिक भागीरथी स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया दिखी सांस्कृतिक की झलक।

30-12-2024 10:16 PM

रिपोर्ट- नवीन नेगी 

श्यामपुर-सोमवार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी में स्थित विद्यालय शिवालिक भागीरथी पब्लिक सी. से. स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव (इन्द्रधनुष) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा, दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवपरयाग विधायक विनोद कण्डारी, विनोद प्रसाद सिमल्टी सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान , प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज,उप प्रधानाचार्य अक्षत चैहान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वन्दना के पश्चात कार्यक्रमों का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय एवं प्रधानाचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं उन्हें सम्मानित किया गया।

     विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृती की झलकियों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत, गढवाली, असमिया, गुजराती, राजस्थानी आदि क्षेत्रीय भाषाओं में गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्रा सुहानी को हाई-स्कूल परीक्षा (2023-24) मेरिट लिस्ट प्रदेश स्तर पर 16 वीं रैक प्राप्त करने तथा 96 प्रतिशत अंक अर्जित के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

विधायक देवप्रयाग ने कहा अभिभावकों को बच्चों के साथ कम से कम 6 घंटे बिताने चाहिए बच्चों के प्रति जागरूक होना ज़रूरी है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय छात्रों को और अधिक शैक्षिकता की ऊँचाइयों की ओर ले जाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों के सम्मुख वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी । विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मण सिंह चैहान ने भी कार्यक्रम में आये समस्त आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्य जी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रमों के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाऐं एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: भाजपा से रूठे पांच उम्मीदवारों को मनाने में सफल हुए सुभाष रमोला।
Ghansali: भाजपा से रूठे पांच उम्मीदवारों को मनाने में सफल हुए सुभाष रमोला। 03-01-2025 07:49 AM

घनसाली: नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रदेश के साथ साथ टिहरी जनपद के सीमांत नगर पंचायत घनसाली में भी इस बार दूसरी बार चुनाव होने जा रहे हैं। घनसाली नगर पंचायत में इस बार सीधी सीधी टक्कर भाजपा कांग्रेस में ...