ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
जान जोखिम में डालकर गदेरे पर करते स्कूली बच्चे और ग्रामीण, पुलिया की मांग को लेकर सालों से कर रहे हैं मांग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया ध्यान, टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत बालगंगा तहसील के मान्दरा बासर गांव में गदेरा उफान पर बह रहा है ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनते गदेरे को पार करते हुए हैं आ जा रहे हैं, वही थोड़ी सी लापरवाही होने पर लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है टिहरी गढ़वाल के उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख़ है बीते दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिससे लोगों की आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ ऐसे ही तस्वीर टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत मांदरा बासर गांव के गदेरे का दिखाई दे रहा है जहां पर बरसाती नाला रूद्र रूप धारण किये हुए है, और गांव के लोग और स्कूली बच्चे इसी खतरनाक गदेरे से आ जा रहे हैं उत्तराखंड में बरसात के समय नदी नाले उफान पर आ जाते हैं जिनका जलस्तर बारिश होते ही बढ़ने लगता है उत्तराखंड में ऐसे ही तस्वीर हर बार देखने को मिल जाती है कुछ ऐसी ही तस्वीर टिहरी के बालगंगा तहसील के अंतर्गत मांदरा बासर गांव से सामने आई है जहां ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर खतरनाक उफनते नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं।
यहां के ग्रामीणो ने पुल की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसर और मंत्री को इस नाले में पुल बनाने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस और किसी का ध्यान नहीं गया
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायको ने हर बार ग्रामीणो की मांग को अनसुना कर ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।
लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर गदेरे को पार करना पड़ रहा है तेज बारिश होते ही ग्रामीण गांव में कैद हो जाते हैं ग्रामीण पुल की मांग करते करते थक चुके हैं पर सरकार की बेरुखी लोगों की जिंदगी पर कभी भी भारी पड़ सकती है नाला उफान पर होने के कारण लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मार्केट तक नहीं जा पाते बता दें
मान्दरा के पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट ने अब जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी से मांग की है कि वह गांव की समस्या को देखते हुए यहां पर पुलिया बनाने की कार्रवाई करें जिससे ग्रामीणों को बरसात के समय आसानी से आ जा सकें।
वही नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जहां जहां बच्चों को गदेरे पर करके स्कूल आना जाना पड़ता है वहां पर एसडीएम, वीडियो, डियो, को अपने स्तर पर छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का प्रयास करें जिससे बच्चों को खतरनाक गदेरे और नालों को पार ना करना पड़े और ऐसी सभी जगहों का तत्काल सर्वे किया जा रहा है जहां पर छोटे-छोटे पुलिया बनाई जानी है उनके लिए तत्काल धनराशि दी जा रही है और जहां तक मांदरा बासर की बात है उस पर उप जिलाधिकारी से शाम तक एस्टीमेट मंगाया गया है जल्दी ही इसमें एस्टीमेट आने के बाद तुरंत पुलिया का काम करवाने के लिए धनराशि दी जाएगी जिससे पुल का काम तत्काल शुरू किया जाए।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...