ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




पिथौरागढ़:-
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित कर दी है। पिथौरागढ़ और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाले कई मुख्य मार्ग बंद पड़े हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में राजस्थान से आए चार छात्रों ने एक अनोखा फैसला लेकर सबको चौंका दिया। सड़क बंद होने के कारण जब उनके सामने परीक्षा देने का संकट खड़ा हुआ, तो उन्होंने हार मानने के बजाय हेलीकॉप्टर का सहारा लिया और समय पर मुनस्यारी परीक्षा केंद्र पहुँचकर अपनी B.Ed परीक्षा दी।
हल्द्वानी पहुँचे इन छात्रों के सामने मुनस्यारी तक जाने का रास्ता बंद हो चुका था। सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध था और गाड़ियों की आवाजाही संभव नहीं थी। इस दौरान छात्रों ने हल्द्वानी-मुनस्यारी के बीच संचालित होने वाली हवाई सेवा से संपर्क किया। हेरिटेज एविएशन की इस सेवा से उन्होंने टिकट बुक कराया और महज़ आधे घंटे की उड़ान में मुनस्यारी पहुँच गए। जहां सड़क से यही दूरी तय करने में 10 से 12 घंटे लग सकते थे, वहीं हेलीकॉप्टर ने 280 किलोमीटर से अधिक के इस सफर को मिनटों में पूरा कर दिया।
ओमाराम जाट, मागाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और नरपत कुमार नाम के इन चार छात्रों ने बताया कि एक तरफ़ का किराया 5,200 रुपये था, यानी आने-जाने का कुल खर्च प्रति छात्र 10,400 रुपये पड़ा। चारों छात्रों ने मिलकर लगभग 41,600 रुपये खर्च किए। उनका कहना था कि रकम वाकई ज़्यादा थी, लेकिन परीक्षा छोड़ने का मतलब पूरे साल का नुकसान होता, इसलिए यह फैसला मजबूरी के साथ-साथ ज़रूरी भी था।
छात्रों ने सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा दी और अगले दिन हेलीकॉप्टर से वापस हल्द्वानी लौट आए। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग छात्रों के इस फैसले को हिम्मत और दृढ़ निश्चय की मिसाल मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और इसे संघर्ष के बीच शिक्षा के प्रति सच्चे समर्पण की कहानी बताया जा रहा है।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...