ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) वर्ष 2025-26 का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्री पूरण परमार को दूसरी बार सर्वसम्मति ...





टिहरी:-
मुख्यमंत्री के निर्देशों और त्योहारों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने घनसाली क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीमें इन दिनों विभिन्न मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत और पैचवर्क कार्य में जुटी हैं।
अधिशासी अभियंता डी.सी. नौटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी मुख्य और संपर्क सड़कों को 31 अक्टूबर तक पूरी तरह गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन को यात्रा में परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि घनसाली, चमियाला, तिलवाड़ा, बूढ़ाकेदार, टिहरी मार्ग सहित अन्य सड़कों पर कार्य तेजी से चल रहा है। विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है जो सड़कों का निरीक्षण व मरम्मत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने बताया कि घनसाली–घुत्तू मार्ग पर छैली के पास टूटा नाला लोहे की प्लेट से अस्थायी रूप से ढका गया है और इसे शीघ्र ही स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाएगा।
घनसाली, टिहरी गढ़वाल।पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला में शिक्षक-अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) वर्ष 2025-26 का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में श्री पूरण परमार को दूसरी बार सर्वसम्मति ...