Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली क्षेत्र की सड़कों को 31 अक्टूबर तक बनाया जाएगा गड्ढा मुक्त, मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेज हुआ अभियान।

17-10-2025 01:37 AM

टिहरी:- 

    मुख्यमंत्री के निर्देशों और त्योहारों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने घनसाली क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीमें इन दिनों विभिन्न मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत और पैचवर्क कार्य में जुटी हैं।

अधिशासी अभियंता डी.सी. नौटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी मुख्य और संपर्क सड़कों को 31 अक्टूबर तक पूरी तरह गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन को यात्रा में परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि घनसाली, चमियाला, तिलवाड़ा, बूढ़ाकेदार, टिहरी मार्ग सहित अन्य सड़कों पर कार्य तेजी से चल रहा है। विभाग ने विशेष टीमों का गठन किया है जो सड़कों का निरीक्षण व मरम्मत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने बताया कि घनसाली–घुत्तू मार्ग पर छैली के पास टूटा नाला लोहे की प्लेट से अस्थायी रूप से ढका गया है और इसे शीघ्र ही स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...