ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली।
टिहरी जनपद के सीमांत भिलंगना ब्लाक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में रूद्रप्रयाग डीएम डा सौरभ गहरवार द्वारा 120 लोगों का पंजीकरण किया गया जबकि 104 लोगों का अल्ट्रासाउंड किया गया। इस अवसर पर टिहरी सीएमओ डॉ श्याम विजय व सी एम एस भी मौजूद रहे। सी एम ओ डॉ श्याम विजय ने बताया कि पीपीपी मोड़ से हटने के बाद तत्कालीन डीएम डा सौरभ गहरवार द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में हर बुधवार को अल्ट्रासाउंड किया जाता था। डीएम सौरभ का स्थानांतरण रुद्रप्रयाग जनपद में होने के बाद भी हर रविवार को जन भावनाओं को समझते हुए बेलेश्वर में अल्ट्रासाउंड करते आ रहे है। अब महीने के हर दूसरे शनिवार को उनके द्वारा अस्पताल में आकर अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित बुढाकेदार क्षेत्र से आने वाली गर्भवती महिलाओ एवम अन्य मरीजों को जांच में प्राथमिकता दी जाएगी। सीएमओ ने बताया कि बहुत जल्द टिहरी जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा और जिला अस्पताल से लेकर अन्य अस्पतालों में भी रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार सभी अस्पतालों में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिससे आपदाग्रस्त भिलंगना ब्लाक में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सके।
इस दौरान रूद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, सीएमएस अमित राय, डॉ शिवप्रसाद भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत जोशी, हर्षलाल, रमेश जोशी, हरीश पोखरियाल, लक्ष्मण सिंह राणा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...