Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

रूद्रप्रयाग- लाइट इन्फ्रेट्री मराठा रेजीमेंट की कैंटीन में लगी भीषण आग

01-05-2022 07:48 PM


आग लगने के बाद रुद्रप्रयाग शहर में चारों तरफ फैला काला धुंआ

सार्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण

रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित पूर्व सैनिकों के लिए सामान उपलब्ध कराने वाली सेना की कैंटीन में अचानक सार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई, जिससे यहां रखा सामान राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

इधर, आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। करीब दो घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। वहीं नगर के बीचों बीच स्थित आर्मी कैंप को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की जाने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई, जबकि अब फिर से आग लगने की घटना हुई है। एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि आगजनी की घटना को लेकर सभी अधिकारिक जानकारी और सूचना सेना के अधिकारी ही दे सकेंगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर भेज दिए गए थे। आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय में लाइट इन्फ्रेट्री मराठा रेजीमेंट है।


ताजा खबरें (Latest News)

Rishikesh: ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
Rishikesh: ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया 16-12-2025 08:34 PM

रिपोर्ट- नवीन नेगी ऋषिकेश -ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के ग्रामीण क्षेत्र स्थित ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव चोपड़ा फार्म में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर म...