Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

दुखद: गढ़वाली हास्य कलाकार घनानंद ( घन्ना भाई ) नहीं रहे।

11-02-2025 11:09 AM

देहरादून:- 

    उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया।

    उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई। घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया। 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन के साथ साथ गढ़वाली और कुमाऊनी की कई फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया ।

    लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। ईश्वर दिवंगत आत्मा कों शांति प्रदान करें परिजनों इष्ट मित्रों और उनके चाहने वालों को इस आसहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।


ताजा खबरें (Latest News)

समाजसेवी विनोद चौहान को डोईवाला ब्लॉक का प्रभारी बनाया
समाजसेवी विनोद चौहान को डोईवाला ब्लॉक का प्रभारी बनाया 11-02-2025 08:37 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगीऋषिकेश-मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने डोईवाला ब्लॉक के प्रभारी के रूप में श्यामपुर खदरी के निवासी समाजसेवी विनोद चौहान को नियुक्त किया है।प्रदेश में चल रहे मूल निवास भू कानून आंदो...