Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को उखाड़कर चोरी कर रहे थे हरिद्वार सहारनपुर के चौर, टिहरी पुलिस ने मौके से की बरामदगी

11-05-2022 10:27 PM


   चारधाम यात्रा मार्गों पर टिहरी पुलिस की सतर्कता, रात्रि के समय सरकारी सम्पति को चोरी कर रहा गैंग पुलिस की गिरफ्त में।

नवनीत भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 24X7 यात्रा मार्गों पर सघन चैकिंग की जा रही है ।

बुधवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर के नेतृत्व में थाना कीर्तिनगर पुलिस द्वारा दुगड्डा-नई टिहरी मार्ग पर रैकी के दैरान स्थान ग्राम चौकी-डागर के समीप 07 संदिग्ध व्यक्तियों को सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को उखाड़कर चोरी करते हुये मय 48 उखड़े हुये क्रेश-बैरियर सहित गिरफ्तार किया गया,* जिस सम्बन्ध में कोतवाली कीर्तिनगर पर भादवि की सुसंगत धाराओं में मु0अ0सं0 12/2022 पंजीकृत किया गया है । पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को चोरी कर मुनाफा कमाते थे ।

गिरफ्तार लोगों का नाम/पता *

1- महफूज पुत्र रहमान अली निवासी मालगाँव थाना कालीगंज उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी जाबिर अंसारी दूधवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

2- इर्शाद पुत्र शौकत निवासी घिस्सूपुरा पदार्था उर्फ धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

3- खलील पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त ।

4- नवाजीश पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार 

5- शौकीन पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर अलीपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

6- गुरुमुख पुत्र सागर सिंह निवासी ग्राम टांडा थाना मण्डावली बिजनौर उ0प्र0 ।

7- अजय पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम कोट्टा थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 ।

 आपको बता दें इन लोगों से टिहरी पुलिस ने  48 नग लोहे के  जिसकी (कीमत- 800000/-रु0) 17000/-रु0 कैश और दो कार बरामद की।

इस दौरान SHO श्री चन्द्रभान सिंह अधिकारी, व0उ0नि0 श्री धनराज सिंह बिष्ट, रविन्द्र जोशी- चौकी प्रभारी दुगड्डा , शेर सिंह,  सन्दीप कुमार, सूर्यकान्त भण्डारी, सन्दीप कुमार, प्रवीण भण्डारी, सन्दीप कुमार आदि पुलिस के सिपाही मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...