Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

समाजसेवी बिहारी लाल की पुण्य पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया याद।

18-03-2022 09:58 PM

घनसाली, टिहरी: 

    सर्वोदयी विचार धारा के स्व पूज्य बिहारी लाल जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज लोक जीवन विकास भारती आश्रम बूढाकेदार में आज विचार सभा आयोजित हुई,,,इस अवसर पर स्व बिहारी लाल जी के मनुर्भवः विचार स्थल पर दीप प्रज्वलित एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई ,,सामूहिक प्रार्थना के बाद उपस्थित लोगों द्वारा विष्णु सहस्रनाम का पाठ किया गया,,, इस अवसर पर लेखक सुरेश भाई हिमालयी पर्यावरण शिक्षा संस्थान हिमालय भागरथी आश्रम मातली उत्तरकाशी द्वारा स्व बिहारी लाल जी के रचनात्मक कार्य एवं संस्मरण एवं गंगा हिमालय के सपूत सर्वोदय के महान समाज सुधारक बिहारी लाल जी का जीवन, संघर्ष ,कार्य पुस्तक प्रकाशित होने पर विचार किया गया एवं आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर डॉ शुशील कोटनाला सदस्य उत्तराखण्ड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा विमोचन किया गया एवं अति शीघ्र निर्णय लिया गया कि राज्य स्तर पर समाजउपयोगी इन पुस्तकों का लोकापर्ण किया जाए।

    स्व. बिहारी लाल  के जीवन मे महात्मा गांधी जी का मार्गदर्शन विनोबा भावे जी तथा सुंदर लाल बहुगुणा जी का सानिध्य रहा स्व बिहारी लाल जी ने बुनियादी शिक्षा ,कला शिल्प, आत्म निर्भर व्यवसायिक शिक्षा,,एवं अनेक सामाज हित के कार्यक्रमों को गांव गांव तक पहुंचाया तथा समाज मे एक नव चेतना का सृजन किया ,उपस्थित लोगों द्वारा एक सुर में कहा गया कि स्व बिहारी सर्वोदय महानायक को सरकार द्वारा पद्ममविभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिये ,उनके विचार और उनके कार्य तथा उनकी सोच को जीवित रहे इसके लिये श्री स्व बिहारी लाल  के सुपुत्र जयशंकर नगवान मंत्री लोक जीवन विकास भारती द्वारा सबका सहयोग होना आवश्यक बाताया गया,,इस अवसर पर महावीर धनियाल, आर बी सिंह, महावीर श्रीयाल ,कुलदीप श्रीयाल प्रेम लाल त्रिकोटी महेन्द्र नाथ,अबल छनवांन,वीरेन्द्र सिंह नेगी, वीरेन्द्र नगवान, किशोरी लाल, दयालु नगवान,आदि अनेक समाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...