ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी जनपद में अपने संगठनात्मक चुनाव के तहत दूसरी सूची जारी कर दी है, घनसाली विधानसभा के हुलाणाखाल मंडल से चंद्रमोहन नौटियाल को मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी है। आपको बताते चलें चं...

रेनू शर्मा, बाजपुर:-
बाजपुर चीनी मिल की सह इकाई आसवनी में एल्कोहल लेकर आए टैंकर से सैंपल नहीं लिए जाने से हड़कंप मच गया, वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह ने टैंकर से सैंपल निकलवा कर जांच के लिए भिजवा दिया। बता दें कि बाजपुर चीनी मिल की सह इकाई आसवनी में पंजाब से एक टैंकर में एल्कोहल लाया गया। लेकिन आबकारी इंस्पेक्टर पन्नालाल ने पंजाब से सैंपल के रूप में आए 3 बोतल में से एक बोतल को जांच के लिए देहरादून भिजवा दिया, जबकि आबकारी इंस्पेक्टर ने टैंकर में आए एल्कोहल से सैंपल नहीं लिया। वही सूचना मिलने पर बाजपुर चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने आबकारी विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की। इसके उपरांत जीएम हरवीर सिंह ने आबकारी इंस्पेक्टर और आसवनी इंचार्ज की जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने टैंकर में आए एल्कोहल का सैंपल लेकर जांच के लिए देहरादून भिजवा दिया। वही आबकारी इंस्पेक्टर पन्नालाल ने कहा कि पंजाब आबकारी विभाग द्वारा पास करने के बाद भेजे गए सैंपल को जांच के लिए देहरादून भेजा गया है। इस दौरान चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह ने कहा कि पहले आबकारी इंस्पेक्टर पन्नालाल द्वारा भेजे गए सैंपल और दोबारा भेजे जा रहे सैंपल की जांच कराई जाएगी। यदि दोनों सेंपलो में भिन्नता पाई जाएगी तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
नई टिहरी:- भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी जनपद में अपने संगठनात्मक चुनाव के तहत दूसरी सूची जारी कर दी है, घनसाली विधानसभा के हुलाणाखाल मंडल से चंद्रमोहन नौटियाल को मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी है। आपको बताते चलें चं...