सरकार अनेक प्रकार का अनुदान देकर जनता को पंगु बना रही, प्रत्येक नागरिक को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार देना चाहिए - डॉ कोटनाला
24-02-2022 08:53 PM
डॉ सुशील कुमार कोटनाला:
सरकार अनेक प्रकार का अनुदान देकर जनता को पंगु बना रही है।हमें प्रत्येक नागरिक को उसकी योग्यता/क्षमता के अनुरूप रोजगार देना ही होगा,तभी हम स्थिर समाजिक व्यवस्था दने में समर्थ होंगे अन्यथा अपराध बढ़ते जाएँगे और हम एक अराजक वातावरण में सदैव असुरक्षित ही रहेंगे। बहुत कुछ वेनेजुएला जैसी स्थिति आ जाएगी।बाजार पर से सरकार नियंत्रण खो सकती है।मूल्य मनमाने हो जाएँगे और लूटपाट सामान्य घटना हो जाएगी।निशुल्क देने की प्रवृत्ति से सरकारें देश की जनता को परावलम्बी बनाकर राष्ट्र को खोखला बना रही है।वृद्ध-विकलांग-असहाय को सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा दिया जाना उचित है।किन्तु बिजली-पानी-मोबाइल-टैब-कम्प्यूटर-साईकिल आदि के वितरण के स्थान पर विद्यालयों एवम् चिकित्सालयों में मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति की जा सकती है।जैसे राज्य सरकारों के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों का नितान्त अभाव है,इस स्थिति में प्रथानाचार्य/प्रधानाध्यापकों को विवेकाधीनकोष उपलब्ध करवाकर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति तक अंशकालिक शिक्षकों की निश्चित मानदेय पर नियुक्ति की जा सकती है।इसके लिए टैब /साईकिल आदि के लिए आवंटित सकल धनराशि ही पर्याप्त है।अन्य अनेक अनुदानों से भी अन्य अपेक्षित आवश्यकताओं की भी पूर्ति की जा सकती है।चिकित्सालयों को भी इसी प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है।स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर सर्वाधिक सशक्त जनसेवा की जा सकती है।भारत में सभी राज्य सरकारों को इस परध्यान देना ही चाहिए।