Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पहले बच्चे और अब विधायक जी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

22-08-2022 02:13 PM

विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी:- 

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जनपद उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट से विधायक दुर्गेश्वर लाल एक बरसाती नाले को पार करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। 

    वीडियो में एक उफनता हुआ बरसाती नाला है, जिसे एक बल्ली पर संतुलन साधकर पार करते हुए स्कूली बच्चे दिखाई दिए। उत्तराखंड के उन बच्चों का वीडियो दिखाया था, जो जान का जोखिम लेकर बरसाती नाला पार करने पर मजबूर थे। भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल उसी नाले को पार करने में जूझते हुए नज़र आ रहे हैं।

    विधायक दुर्गेश्वर लाल भी इसी पर्वत क्षेत्र के फिताडी गांव के हैं। बताया जा रहा है कि विधायक भी जब गांव से लौटे तो उन्हें भी इस बरसाती नाले को पार करने में संघर्ष करना पड़ा। 

    सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद अब सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। जब विधायक खुद संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, तो बरसात के मौसम में ग्रामीणों की दुविधा को बखूबी समझा जा सकता है।

सवाल इसलिए बड़ा है क्योंकि ये डबल इंजन कही जाने वाली भाजपा सरकार के विधायक हैं। जिनकी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार है और इलाके में सड़क मार्ग ध्वस्त हुए साथ दिन से ज़्यादा बीत चुके हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...