ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...

घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के दो प्राथमिक विद्यालयो की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई हैं जिससे उनमे अध्यनरत बच्चों को खतरे के साये में आखर ज्ञान लेना पड़ रहा है ।
विकास खंड भिलंगना के श्रीकोट गांव और नैक्वाड़ा में विद्यालय भवन वर्षों से खस्ताहाल हो रखे है, प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गांव में 09 बच्चे और नैक्वाड़ा में 07 बच्चे अध्यनरत है लेकिन ग्राम पंचायत के दोनों प्राथमिक विद्यालयों की हालत जर्जर बनी हुई है।ग्रामीण राजेश मिश्रवाण व विजय मिश्रवाण ने बताया कि विगत कई वर्षों से राप्रावि श्रीकोट गांव के प्राथमिक विद्यालय की छत जीर्ण शीर्ण होने के कारण उससे बरसात में जो पानी बाहर वह अंदर वाली स्थिति हो रखी है,भवनों में पानी टपकने से शिक्षक और बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं नैक्वाड़ा प्राथमिक विद्यालय के हाल भी किसी से छिपे नहीं है नैक्वाड़ा में विद्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त की कगार पर है जबकि अत्यधिक बारिश होने पर शिक्षकों को विद्यालय निजी घरों में संचालित करना पड़ता है। सरकार शिक्षा के नाम पर कई योजनाएं संचालित करने का दावा करती है लेकिन यहां के बच्चों के लिए दिस्वप्न है। बच्चों के अविभावकों का कहना है कि विभाग को कई बार इस संबंध में अवगत करवाया गया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लगता है वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है उन्होंने शीघ्र स्कूलो के भवनों की मरमत न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वहीं प्रधानाध्यापिका सुनीता रतूड़ी व सतीश थपलियाल का कहना है कि इस संबंध में कई बार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
वहीं डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल का कहना है कि उक्त दोनो विद्यालयों रिपोर्ट मिली है, जिसकी मरम्मत और पुनर्निर्माण के प्रस्ताव निदेशालय को भेजे हैं, बजट स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...