ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली- पट्टी ग्यारह गाँव हिंदाव क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के न मारे जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने छुट्टी की तारिक को आगे बढ़ा कर तीन दिन का अवकाश और घोषित कर दिया है साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओ की तिथि भी बढ़ा दी है।
हिंदाव क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक अभी भी बना हुआ है, जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में भी दहशत बनी हुयी है, इसी को लेकर शिक्षा विभाग ने पहले 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया था, लेकिन आदमखोर गुलदार न मारे जाने से शिक्षा विभाग ने अपने आदेश ने तीन दिन का और अवकाश घोषित कर दिया है, उपशिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा ने बताया की प्रथमिक विद्यालय पूर्वांलगाँव, प्रथमिक विद्यालय भोड़गाँव, प्रथमिक विद्यालय महर गाँव, राजकीय प्रथमिक विद्यालय अंथवाल गाँव के विद्यालयों में 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया साथ ही इन विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओ की तिथि भी बढ़ा दी है, विद्यालय खुलने के बाद स्कूल स्तर पर परीक्षाएं कराई जायेगी।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...