Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नरेंद्रनगर के पास घनसाली निवासी महिला की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत तीन घायल।

20-04-2025 05:46 PM

 नरेंद्रनगर:-

थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। 

रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कविंद्र सजवान के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त स्कूटी में सवार 02 महिला व 02 बच्चे सवार थे जो की घनसाली से अपने घर देहरादून जा रहे थे व अचानक स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रोप द्वारा 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर स्थानीय व्यक्ति, फायरमैन, जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके 02 महिलाओं व उनके साथ 02 बच्चों को खाई से स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया व उपचार के दौरान चालक महिला अंजू का निधन हो गया।


*घायलों का नाम:–* 1.पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी, पावली पोस्ट घनसाली तहसील भिलंगना।

2. 6 वर्ष की लड़की 

3. 4 वर्ष के लड़का 

मृतक महिला का नाम : अंजू पत्नी सलवीर उम्र 28 वर्ष निवासी, पावली पोस्ट घनसाली तहसील घनसाली।


ताजा खबरें (Latest News)

लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हों, श्री काशी विश्वनाथ गुरूकुलम में फूलदेई टीम को सम्मानित किया गया।
लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हों, श्री काशी विश्वनाथ गुरूकुलम में फूलदेई टीम को सम्मानित किया गया। 20-04-2025 05:13 PM

मतदाता शपथ भी दिलाई गई व गुरूगुकुलम के छात्रों ने लोगों से सभी निर्वाचनों में मतदान करने की अपील की।संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी लोकतन्त्र में भागीदारी निभाएं व अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विषय पर स्...