ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




ऋषिकेश:-
आज रविवार को एस डी आर एफ डीप डाइविंग के जवान कांस्टेबल पंकज सिंह को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक अज्ञात पर्श मिला, जिसमे 3230 की नकदी व कुछ जरूरी दस्तावेज थे, पर्स को देखने पर एक नंबर मिला, जिस पर सम्पर्क करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रोहित ठाकुर पुत्र देश राज उम्र -29 वर्ष निवासी जम्मू- कश्मीर बताया व मिलान करने पर सही पाया गया,ततपश्चात पर्स उनके सुपर्द किया गया, उनके द्वारा sdrf उत्तराखण्ड पुलिस की ईमानदारी व व्यवहार की भूरी भूरी प्रशसा की गई व धन्यवाद व्यक्त किया |
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...