Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

SDRF की टीम ने चीला बैराज के पास नदी से किया शव बरामद

07-09-2022 11:47 AM

ऋषिकेश:- 

    मंगलवार देर रात्रि को पुलिस चौकी चीला बैराज द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि बैराज के पास नदी में एक शव दिखाई दे रहा है तथा साथ ही 02 अन्य व्यक्ति भी वही फंसे हुए हैं।

यह भी पढें: यूनियन बैंक का मैनेजर और कैशियर उड़ा गया ग्रामीणों के करोड़ों रुपए!

    उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF डीप डाइविंग/फ्लड टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा बढ़ते अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट की सहायता से घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों व्यक्तियों तथा शव को किनारे तक लाया गया जिसके उपरांत शव को बॉडी बैग के माध्यम से लक्ष्मण झूला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त शव की पहचान पृथ्वीधर कोटनाला, उम्र 58, जो डिफेंस कॉलोनी देहरादून के रहने वाले थे , जोकि 03 सितम्बर को अपने बड़े भाई से मिलने गीता नगर, ऋषिकेश आये थे। परन्तु घर वापिस न लौटने व संपर्क न हो पाने के कारण परिजनों द्वारा उक्त की खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान इनकी स्कूटी चीला बैराज की तरफ देखी गयी। चीला बैराज के पास ही नदी में शव दिखाई देने पर 02 परिजन नदी में उतर गए परन्तु नदी का जलस्तर बढ़ने व अंधेरा अधिक हो जाने के कारण वे दोनों भी वही फंस गए थे।  रेस्क्यू टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण, जितेंद्र सिंह, मातबर सिंह, अनूप सिंह, शिवम सिंह, सुमित नेगी, अमित कुमार मौजूद थे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...