Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

प्रेजिडेंट मेडल से सम्मानित होंगे टिहरी के कमल सिंह पंवार।

14-08-2022 06:51 PM

 देहरादून:-

    कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक SDRF को भारत के मा0राष्ट्रपति द्वारा स्वंतत्रता दिवस 2022 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है । कमल सिंह पंवार के बारे में बताया जाता है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी है,जो अपनी कर्मठता व विलक्षण कार्यशैली के लिए जाने जाते है। वर्ष 1982 में बतौर आरक्षी पुलिस विभाग में भर्ती होने से अब तक इन्होंने पुलिस व पुलिसिंग में हो रहे बदलाव को दशक दर दशक नज़दीक से अनुभव किया व अपने अनुभवों से नई पीढ़ी को लाभान्वित करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते है। अब तक के अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने उत्तरप्रदेश में सीतापुर ATC व लखनऊ और उत्तराखंड में जनपद पौड़ी, 40 PAC, ATC हरीद्वार, जनपद अल्मोड़ा,हरिद्वार, उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं प्रदान की है । वर्तमान में सहायक सेनानायक SDRF, के पद पर SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट देहरादून में नियुक्त है। इनके द्वारा 1998 कुम्भ, 2004 अर्धकुम्भ, 2016 अर्धकुम्भ व 2021 कुम्भ मेला को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई गयी। इनकी कार्यदक्षता के लिए इन्हें कई पुरस्कार व पदकों से भी सम्मानित किया गया है, जिनमे 1. सराहनीय सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, मा. मुख्यमंत्री सेवा मेडल, महामहीम राज्यपाल सेवा मेडल,उत्कृष्ट कार्य के लिए 2021 कुंभ मेला मेडल इत्यादि प्रमुख है और आज प्रेजिडेंट मैडल की घोषणा के साथ ही इन्होंने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। ग्राम कांडा पट्टी बड़ीयारगढ़ ,तहसील कीर्तिनगर ,जनपद टिहरी गढवाल के मूल निवासी कमल की इस उपलब्धि से उनके घर-गांव में भी खुशी की लहर है।

 कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक SDRF को स्वंतत्रता दिवस 2022 के अवसर पर भारत के मा0 राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए "पुलिस पदक" से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गयी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...