Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

स्पोर्ट्स स्टेडियम मनेरा में चयन ट्रायल का आयोजन, सीडीओ जय किशन रहे मौजूद।

17-08-2024 12:27 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी 

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम / योजना के तहत 14 वर्ष से 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों का जनपद स्तर चयन ट्रायल दिनांक 16 अगस्त, 2024 से स्पोर्ट्स स्टेडियम, मनेरा, उत्तरकाशी में प्रारम्भ हो चुके है। जनपद उत्तरकाशी की नगर पालिकाओं/विकासखण्डों से चयनित खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त योजना हेतु वर्ष 2024-25 में 100 प्रतिभावान बालक एवं 100 प्रतिभावान बालिकाओं का चयन किया जाना है।


मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी, जय किशन के द्वारा आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, मनेरा, उत्तरकाशी का निरीक्षण किया गया। जिला क्रीडाधिकारी, बबीता बिष्ट के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। जिला खेल सम्नवयक, उत्तरकाशी उत्तम नेगी के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बैच पहनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उक्त कार्यक्रम/योजना में जिला स्तर चयन ट्रायल में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दी। मंच का संचालन ब्लॉक सम्नवयक भटवाड़ी गिरीश असवाल के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर खेल विभाग, उत्तरकाशी, शिक्षा विभाग, उत्तरकाशी, स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी, पी०आर०डी० विभाग, उत्तरकाशी आदि के कार्मिक उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...