Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान - स्वदेशी अपनाओ का संदेश, दीपावली मिलन व पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान।

14-10-2025 06:47 PM
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-

    घनसाली विधानसभा क्षेत्र में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान - स्वदेशी अपनाओ” के तहत एक भव्य विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बदरी-केदार समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देशभर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लोगों को स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी लोगों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाना ही सच्ची देशभक्ति है,” क्योंकि इससे न केवल देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी बल्कि स्थानीय रोजगार को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, दीपावली मिलन समारोह के संयोजक अनिल चौहान रहे। इस अवसर पर उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा उन्हें जनसेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला समूह, युवा संगठन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा, पूर्व प्रमुख बसुमति घणाता मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन नौटियाल, अनूप बिष्ट, शोकिन भंडारी, कुलदीप रावत सहित तमाम जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा खबरें (Latest News)

लस्यालगांव-बछड़गांव मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ, ग्रामीणों ने किया विधायक का आभार।
लस्यालगांव-बछड़गांव मोटर मार्ग निर्माण कार्य का शुभारंभ, ग्रामीणों ने किया विधायक का आभार। 14-10-2025 07:37 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- लंबे समय से प्रतीक्षित लस्यालगांव–गडारा–अमरसर–बछड़गांव मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। इस सड़क के शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्य विधायक प्रतिनिधि विक्रम असव...