वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश कुकरेती को पत्रकारिता, बागवानी और राज्य आंदोलन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया
11-11-2025 06:55 AM
नई टिहरी।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, राज्य में बंजर भूमि पर बागवानी के माध्यम से खेती को पुनर्जीवित करने और राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश कुकरेती को सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रदेश के सैन्य कल्याण, उद्यान, कृषि और ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी, विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत तथा जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से जयप्रकाश कुकरेती को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जयप्रकाश कुकरेती जैसे समर्पित व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने न केवल पत्रकारिता में निष्पक्षता और जनसेवा को प्राथमिकता दी, बल्कि पर्यावरण और खेती बचाने के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के दौर में उनकी भूमिका को भी भुलाया नहीं जा सकता।
सम्मान प्राप्त करने के बाद जयप्रकाश कुकरेती ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जिन्होंने उन्हें हमेशा सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गांव के बुजुर्गों, माताओं-बहनों, दोस्तों और सहपाठियों के आशीर्वाद से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। आप सभी का बहुत-बहुत आभार।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान जयप्रकाश कुकरेती के योगदानों को याद करते हुए कहा गया कि उन्होंने न केवल कलम से समाज की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि धरातल पर रहकर समाधान का भी प्रयास किया।