ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...
घनसाली:-
घनसाली विधानसभा की उच्च शिक्षा के एकमात्र केंद्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के प्रांतीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर छात्रसंघ द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर से महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर क्रमिक अनशन शुरू किया जा रहा है।
बताते चलें कि बालगंगा महाविद्यालय में हर साल विधानसभा घनसाली एवं प्रतापनगर की लगभग 15 न्याय पंचायतों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु आते हैं किंतु संसाधनों के अभाव में संचालित हो रहे इस महाविद्यालय के प्रांतीयकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है और इसी ऐवज में महाविद्यालय के राजकीयकरण की प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा घोषणा भी की जा चुकी है,किंतु प्रबंधन समिति द्वारा राजकीयकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही में सहयोग न किए जाने के कारण अभी तक प्रांतीयकरण की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई है,जिसको देखते हुए अब छात्रसंघ ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है।
छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष बिष्ट ने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों से इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का निवेदन किया है।
छात्रसंघ का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय से महाविद्यालय के राजकीयकरण के लिए महाविद्यालय प्रशासन तथा प्रबंधन समिति को कार्यवाही करने के निर्देश पत्राचार के माध्यम से प्राप्त हुए हैं किंतु लंबा समय बीत जाने पर भी महाविद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन समिति द्वारा प्रांतीयकरण के लिए कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है,जिस कारण छात्रसंघ को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार छात्रसंघ द्वारा 20 सितंबर से क्रमिक अनशन तथा मांग पर विचार न होने पर आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है।
टिहरी गढ़वाल पंकज भट्ट- प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं टिहरी जनपद सीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ श्याम विजय स...