Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri News: भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर के राज महल में सुहागिन महिलाओं द्वारा पिरोया गया तिलों का तेल।

12-04-2023 09:21 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

    करोड़ों हिंदुओं के आस्था का केंद्र व धरती पर बैकुंठधाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर के राज महल में टिहरी की सांसद- महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की अगुवाई में नगर की सुहागिन महिलाओं द्वारा पीला वस्त्र धारण कर मूसल व सिलबट्टे से पीसकर तिलों का तेल पिरोया गया।

    विशेष जड़ी-बूटी डालकर तिलों के तेल को विशुद्ध बर्तन में पकाया गया ताकि उसमें लेस मात्र भी जल का अंश न रहे, श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा तेल कलश लेने प्रातः राजमहल पहुंच गए थे।

     तिलों का तेल पिरोने के बाद डिमरी धार्मिक पंचायत के सरोलों ने भोग तैयार कर महाराजा मनु जयेंद्र के हाथों भगवान बद्रीनाथ को भोग/प्रसाद चढ़ाया गया, तत्पश्चात तिलों के तेल को गाडू घड़ा कलश में परिपूरित कर महाराजा मनुजेंद्र शाह द्वारा बद्रीनाथ से आए डिम्मर समुदाय को सौंपा गया, यह तेल 6 महीनों तक भगवान बद्री विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त किया जाएगा।

    महाराजा मनु जयेंद्र शाह ने गाडू घड़ा तेल कलश को डिम्मर समुदाय को सौंपा, राज महल से ढोल दमाऊ व गाजे-बाजे के साथ भव्य गाडू घडा़ तेल कलश यात्रा बद्री धाम के लिए रवाना हो गई, बताते चलें कि 27 अप्रैल को 7:10 पर भगवान बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

    इस मौके पर टिहरी की सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने भगवान बद्री विशाल से विश्वशांति की कामना करते हुए, देश, प्रदेश और विश्व के आस्थावान लोगों से भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर, सबके सुख, शांति और समृद्धि की कामना भगवान बद्री विशाल से की है।


ताजा खबरें (Latest News)

सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू में स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी।
सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू में स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी। 17-04-2025 08:38 PM

उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लिया. 853 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा के लिए म...