ताजा खबरें (Latest News)
![विधायक ने संसदीय कार्यमंत्री पर लगाया आरोप, संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक पर साधा निशाना।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/2cbb1e779e7ba6367cb2be48dffd0bd83718.jpg)
देहरादून:- उत्तराखंड में बजट सत्र के पहले दिन ससंदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी, जिसपर मंत्री ने विधायक पर शराब पीने की ...
टिहरी :- महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय दिन रात्रि शिविर का विधिवत प्रारंभ किया गया। रविवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस. के. पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का आरंभ किया गया ।अपने उद्बोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्र-छात्राओं में सामुदायिक एवं व्यवस्थित जीवन जीने का एक मंच है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के दर्शन के अनुरूप स्वयंसेवियों में राष्ट्रबोध एवं बेहतर नागरिक बनने के अवसर प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजिका के रूप में बोलते हुए श्रीमती प्रियंका डिमरी ने कहा कि समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों के लिए स्वयंसेवियों को संकल्प लेना चाहिए कि वह इनको मिटाने के लिए श्रमसाध्य प्रयास करें। कार्यक्रम को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी अनुजा रावत ने सात दिवसीय शिविर का उद्देश्य, रा. से. यो. का लक्ष्य एवं समय सारणी प्रस्तुत की और अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवियों के लिए यह माध्यम उन्हें समाज,राष्ट्र की चेतना के साथ विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों से संबद्ध करेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समिति के सह संयोजक बलबीर सिंह चौहान ने एन.एस.एस के सूत्र वाक्य "मैं नहीं बल्कि आप" और "स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे" के शब्द को चरितार्थ करने का संकल्प दिलाया तथा समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने जिसमें से सरस्वती वंदना दिया, शीतल, प्रिया,शीतल राणा, शिवानी स्वागत गीत सपना,पल्लवी, ज्योति, कोमल तथा एन.एस.एस.गीत रितिका, दिव्या, मुस्कान द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रदीप रावत,सूरज सिंह, सोबन सिंह, मधु देवी, गोवर्धन, साक्षी, रचना मानसी, शिवानी उपस्थित रहे।
देहरादून:- उत्तराखंड में बजट सत्र के पहले दिन ससंदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी, जिसपर मंत्री ने विधायक पर शराब पीने की ...