जुनेर गांव में शुरू हुआ सप्त दिवसीय वीर बड़ जीतू बगड़वाल मेला कौथिक
26-10-2025 09:25 PM
रिपोट-नवीन नेगी
25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा आयोजन
नारायणबगड़ (चमोली): ग्राम जुनेर में पारंपरिक आस्था और लोक संस्कृति से जुड़े सप्त दिवसीय वीर बड़ जीतू बगड़वाल मेला कौथिक का शुभारंभ बड़े श्रद्धाभाव के साथ हुआ। मेला 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
प्रथम दिवस पर मां गिरिजा भवानी मंदिर में आचार्य शिव प्रसाद सती द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। इसके पश्चात पंचांग पूजन एवं कलश यात्रा का आयोजन माँ नागनी धारा से किया गया। तत्पश्चात देवताओं का आवाहन भूमि भूमियाल असलदानू का विधिवत संपन्न हुआ।
मंदिर प्रांगण में पँवाडा जागर गायक अनिल उनियाल द्वारा देवी-देवताओं की जागर गाए, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और लोकधुनों से गूंज उठा।
निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं मंदिर संरक्षक नरेन्द्र भंडारी ने बताया कि “गांव में वीर बड़ जीतू बगड़वाल मेला पारंपरिक रूप से एक वर्ष के अंतराल में आयोजित होता है। इसका उद्देश्य हमारी लोक संस्कृति, परंपराओं और लोककथाओं को जीवंत बनाए रखना है।” उन्होंने मेले में समस्त क्षेत्रवासीयों से बढ चढ़कर सहभागिता का आह्वान किया ।
मेला के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण अंचल की पारंपरिक देवी-देवताओं की जागर प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कार्यक्रम में मंदिर अध्यक्ष प्रताप राई, संरक्षक नरेन्द्र भंडारी, सचिव बलवीर डोड, सहसचिव अंजू देवी, व्यवस्थापक अब्बल बिष्ट, संयोजक मंगल फरस्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, निवर्तमान उपप्रधान पुष्पा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र बिष्ट, पुष्कर सिंह राई,प्रदीप फरस्वाण, नीरज, लबकेशर, पवन, सूरज सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।