Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarkashi news: पी.जी. कॉलेज उत्तरकाशी में जॉब एमपलॉयबिलिटी एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

13-08-2023 12:57 PM

उत्तरकाशी:- 

    रिपोर्ट: सुभाष रावत - रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में नांदी फ़ाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन हुआ। 

    समापन सत्र का प्रारंभ कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के नोडल अधिकारी प्रो मधु थपलियाल, सभी सदस्यों तथा महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आए प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आई श्रीमती दीपा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान सिखाई गई स्किल को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा सुश्री रितिका ने कहा कि उनकी मेहनत तभी सफल होगी जब सभी छात्राएं उनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के डॉ तिलक राम प्रजापति ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण शिविर के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यशाला हमारी छात्राओं एवं महाविद्यालय के लिए सुनहरा अवसर है जिसके द्वारा छात्राओं को जीवन में अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी। कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के सदस्य डॉ वीर राघव खनडुरी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लगन एवं कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। आज के समय में जीवन में सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान काफी नही है, व्यक्तित्व विकास भी जरूरी है।

    कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं आरती, स्वाती आदि ने भी अपने अनुभव साझा किए। कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के नोडल प्रो मधु थपलियाल ने कहा कि सात दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्राओं में बहुत ही अच्छे परिवर्तन आए हैं।उन्होंने स्त्री तथा प्रकृति का संबंध जोड़ते हुए बताया कि प्रत्येक स्त्री में सृजनात्मक शक्ति होती है। जब यह शक्ति सृष्टि का निर्माण कर सकती है तो स्वयं पीछे क्यूँ रहे। उन्होंने छात्राओं को आत्म विश्वास के साथ जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढने को प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उच्च शिक्षा, हल्द्वानी एवं प्राचार्य (पी जी कॉलेज उत्तरकाशी) का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ अनामिका छेत्री ने महिंद्रा प्राइड ग्रुप से आई श्रीमती दीपा एवं सुश्री रितिका , सभी शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रही डॉ ऋचा बधानी ने छात्राओं को अपने अंदर छिपी शक्ति को बाहर निकालने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया की आप सभी शक्ति स्वरूप हो, जरूरत स्वयं को पहचानने की है। इस अवसर पर कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग की सदस्य डॉ प्रीति बर्तवाल, कर्मचारी पुलमा, राजबीर, राकेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...