Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

शिवानी राणा बनीं टिहरी जनपद की सबसे कम उम्र निर्विरोध ग्राम प्रधान।

15-11-2025 03:58 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    भिलंगना विकासखंड की भिलंग पट्टी के धारगांव ग्राम सभा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए गाँव की युवा बेटी शिवानी राणा (पुत्री विशाल सिंह राणा) को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना है। शिवानी राणा टिहरी जनपद की सबसे कम उम्र की प्रधान बनी हैं।

    दरअसल, कुछ महीने पहले हुए मुख्य पंचायत चुनाव के दौरान शिवानी राणा ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन उम्र 21 वर्ष से तीन महीने कम होने के कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। शिवानी की जन्मतिथि 16 अक्टूबर 2004 है, इसलिए उन्हें 21 वर्ष की आयु पूरी करने के लिए 16 अक्टूबर 2025 तक इंतजार करना पड़ा।

    ग्राम सभा ने उस समय ही यह घोषणा कर दी थी कि शिवानी ही उनकी भावी प्रधान होंगी। ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि यदि भविष्य में प्रधान पद सामान्य महिला वर्ग में भी खुल जाए, तब भी वे शिवानी को ही प्रधान चुनेंगे। परिणामस्वरूप उपचुनाव में कोई अन्य प्रत्याशी सामने नहीं आया और शिवानी को एकल नामांकन के आधार पर निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया गया।

    ग्राम प्रधान का पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित था और शिवानी लंबे समय से ग्रामीणों की पहली पसंद रही हैं। ग्रामीणों की यह एकजुटता उनके प्रति विश्वास और युवा नेतृत्व को आगे लाने की इच्छा को दर्शाती है।

    शिवानी राणा ने गत वर्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर कैंपस से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह छात्र-हितों से जुड़े मुद्दों, रचनात्मक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान ओपन यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई जारी रखेंगी।

    मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि उनकी बड़ी बहन भी 21 वर्ष की है और वह भी प्रधान बन सकती थीं, तो शिवानी ने कहा कि गांव वाले चाहते हैं कि प्रधान वही बने जो गांव में रहकर उसके लिए समय दे सके। मेरी बड़ी बहन अभी पढ़ाई कर रही है, इसलिए ग्रामीणों ने मुझे चुना।”

    धारगांव ग्राम सभा अपेक्षाकृत छोटी है और यहां पलायन की समस्या भी है। ऐसे में ग्रामीणों को उम्मीद है कि शिवानी का युवा नेतृत्व गांव के विकास, युवाओं की भागीदारी और पंचायत को सक्रिय बनाने में नई ऊर्जा लाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली में भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल, सभी विभागों ने दिखाई त्वरित तत्परता
घनसाली में भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल, सभी विभागों ने दिखाई त्वरित तत्परता 15-11-2025 03:37 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- घनसाली में भूकंप से संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशासन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस व अन्य विभागों ने समन्वित रू...