Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ईमानदारी का परिचय देते हुए लौटाए डेढ़ लाख रुपए।

25-10-2022 03:22 PM

रिपोर्ट:- अशोक सरकार, लोहाघाट:- 

    चंपावत जनपद के बाराकोट निवासी सक्षम अधिकारी घर से ₹1.5 लाख लेकर किसी काम के लिए लोहाघाट बाजार आए हुए थे उनके डेढ़ लाख रुपए लोहाघाट स्टेशन बाजार में कहीं गिर गए डेढ़ लाख रुपए जैसी बड़ी रकम गिरने से सक्षम काफी परेशान हो गए तथा अपने साथियों के साथ गिरे हुए रुपए खोजने लगे पर रुपए नहीं मिले जिसके बाद लोहाघाट थाने में रुपए खोने की सूचना दी गई, लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से रुपए ढूंढने की कोशिश करी गई पर रुपयों का कोई पता नहीं चल पाया, वही गिरे हुए रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम vके पास दुकान में काम करने वाले गरीब कामगार मयंक जोशी को मिले मयंक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपए उठाकर दुकान मालिक मुकेश जोशी को रुपए मिलने की सूचना दी तथा रुपए मालिक की ढूंढ खोज शुरू कर दी लोहाघाट पुलिस को रुपए मिलने की जानकारी दी गई तथा रुपए लेकर मयंक जोशी दुकान स्वामी मुकेश के साथ लोहाघाट थाने पहुंचे तथा एसओ जसबीर सिंह चौहान के सामने डेढ़ लाख रुपए की धनराशि रुपए के मालिक सक्षम अधिकारी को लौटा दी, खोए हुए डेढ़ लाख रुपए वापस पाकर सक्षम काफी खुश हुए और उन्होंने मयंक की ईमानदारी की प्रशंसा की सच है कि मयंक जैसे ईमानदार लोगों की वजह से ही समाज में ईमानदारी आज भी जिंदा है सक्षम ने मयंक ईमानदारी के लिए उनका आभार जताया,तो वही लोहाघाट पुलिस ने भी मयंक की इमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा करी साथ ही त्योहारों के मौके पर स्थानी लोगों से बाजार में किसी अन्य व्यक्ति के गिरे हुए रुपए व सामान मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील करी।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...