Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत करने घनसाली पहुंचे सीएम धामी, शहीद प्रवीण गुसाईं के नाम होगा क्षेत्र में अस्पताल और खेल मैदान।

19-07-2022 12:31 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के जाख नैलचामी पहुंचकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के पैतृक आवास पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को श्रीमद्भागवत महापुराण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे स्थलों पर भगवान की आज्ञा से ही इन्सान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा होती है, वहां देवताओं का वास होता है। और पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है।

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये हैं, उनको पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में एक समान नागरिक कानून लागू किये जाने हेतु समिति गठित की गयी है। कहा कि मा. प्रघानमंत्री जी के 8 साल के क़ार्यकाल में भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है, हर क्षेत्र में भारत को एक नयी पहचान मिली है। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, मातृ वन्दना योजना आदि कही योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिला है। गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कोरोना काल में जब अन्य देशों में बीमारी के प्रति चिंता साफ झलक रही थी, ऐसे समय में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में वेक्सीन तैयार कर यहां के लोगों का टीकाकरण किया गया, साथ ही अन्य देशो को भी वैक्सीन निर्यात की गई। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का कार्य हो या आल वेदर रोड़ का कार्य हो, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश भी निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है और वर्ष 2025 में जब राज्य सिल्वर जुबली मना रहा होगा, तब हमारा राज्य अन्य आत्मनिर्भर राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं के नाम से बनेगा स्कूल, अस्पताल और खेल मैदान।

    आपको बता दें 02 जून, 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए थे।

    इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वन मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता,  नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, धनपाल नेगी जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के.एन. गोस्वामी, सीएमओ संजय जैन, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रकिशोर मैठाणी, मंडल अध्यक्ष भाजपा घनसाली दिनेश गुसाईं, कमलेश्वर कंसवाल, कपिल बडोनी, परमवीर पंवार, डॉ नरेन्द्र डंगवाल, प्रेम लाल त्रिकोटिया, हयात कंडारी, प्रमोद बिष्ट, कुशाल रावत, अनूप बिष्ट, प्रभाकर भट्ट, ओमप्रकाश भुजवान, अति.जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी सहित सेंकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर पुलिस ने आमजन को किया जागरुक।
Uttarakashi: भारत वर्ष में नये कानून लागू होने पर पुलिस ने आमजन को किया जागरुक। 01-07-2024 11:39 PM

उत्तरकाशी संजय रतूड़ी- सोमवार 1 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में तीन नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो गये हैं। नये कानूनों का सही तरीके ...