ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी
टिहरी जनपद के बासर पट्टी के मध्य गरु चौरंगी नाथ के मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा पुराण आयोजन के अवसर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव वासियों और प्रवासियों द्वारा आयोजित दिव्य भागवत पुराण से जहां एक तरफ लोगों की धार्मिक आस्था की ओर बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर मेरी गांव मेरा तीर्थ के तहत ग्रामीण वर्षों बाद एक दूसरे से भी भेंट कर रहे हैं । ग्राम प्रधान हरीश बसलियाल ने बताया कि पोनी गांव में हर वर्ष प्रवासियों को गांव बुलाने के लिए जून के महीने में अनेकों प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, जिससे वर्षों से दूर देश प्रदेश में रह रहे प्रवासी भाई अपने नाते रिश्तेदारों से मिल पाते हैं और उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरा गांव मेरा तीर्थ, चलो गांव की ओर जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा भी मिल रहा । जून का महीना साल भर में सबसे गर्म महीना होती है और विद्यालयों में अवकाश भी होता है। जिस कारण शहरों की तपती गर्मी से निजात पाने के लिए चलो गांव की ओर ही एक प्रयुक्त विकल्प है।
वहीं पोनी गांव में चले रहे दिव्य भागवत पुराण आयोजन में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ओर ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने भी शिरकत की, दोनों प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पोनी गांव घनसाली के आदर्श ग्रामों में शामिल है। वहीं गांव की मुख्य मांगों को लेकर पूर्व प्राचार्य डॉ शिवदयाल जोशी ने मांग पत्र सौंपा जिसको लेकर विधायक शक्ति लाल शाह और प्रमुख बसुमती घणाता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ग्रामीणों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर डॉ शिवदयाल जोशी, पी डी बसलियाल, जयप्रकाश बसलियाल, डॉ नरेश बसलियाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, जयेंद्र सेमवाल, गजेंद्र असवाल, हिम्मत राणा, विक्रम असवाल, अजीत नेगी, पूरण रावत, हरीश राणा, ग्राम प्रधान हरीश बसलियाल, किशन रावत, मीना अंथवाल , अमन आकाश आदि लोग मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...