Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

साहब हमें सड़क दीजिए विकास तो हम खुद ही कर लेंगे, ग्रामीणों का छलका दर्द विधायक से लगाई गुहार!

30-01-2024 08:33 PM

उतरकाशी:- 

    सुभाष रावत: केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का हर गांव को सड़क नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है सरकारें काम भी कर रही है पर लाचार अफसर साही के आगे सरकार के विकास का पहिया कैसे जाम होता है आज हम आपको दिखाते है जनपद उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर है दिलसोड एवं चामकोट गांव जहां की सड़क 2012 मे आयी भीषण आपदा के समय बह गयी थी। सरकारें बदली साल भी बदलते गये पर 12 सालों से ग्रामीणों का सड़क से जुड़ने का सपना आज भी अधूरा बना हुआ है। इस बीच कांग्रेस एवं भाजपा की सरकार ग्रामीणों को सड़क ठीक होने का आश्वासन दे देकर तालियां बटोरने लगी रही पर ग्रामीणों का सपना आज भी अधूरा है ग्रामीणों का कहना है कि देश चांद पर चला गया पर जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर सड़क का 400 मीटर हिस्सा नही बन पाया इस लिए गांव के हर ग्रामीण का कहना है कि साहब सड़क ठीक कर दीजिए विकास हम खुद खोज लेंगे। 

    कुछ समय पहले हमने इस गांव की सड़क की हालत दिखाई थी प्रशासन ने सड़क की डीपीआर भी तैयार कर भेज दी थी पर वह डीपीआर कहां गयी। आज तक पता नही जब पीडब्ल्यूडी से हमने बात की तो उन्होंने बजट न होने के कारण पल्ला झाड़ दिया आज जब इस गांव मे विधायक गंगोत्री सुरेश चोहान का आगमन हुआ तो ग्रामीणों की उम्मीद जागी ओर विधायक से 12 सालों से खराब सड़क को ठीक करने की मांग रखी कभी नकदी फसल के लिए फेमस इस गांव मे अब खेती भी बंजर पड़ने लगी है।

   सडक के आभाव मे गांव से पलायन सुरू हो चुका है बरसात के समय बच्चे स्कूल नही जा सकते है ओर खेती से फसल को घर लाते समय कही लोग चोटिल हो चुके है पर जिला मुख्यालय मे बैठे अधिकारियों तक इनकी आवाज नही पहूंची है कही ये न हो कि सड़क तो पहूंचेगी पर तब तक गांव खाली न हो जाए बरहाल विधायक सुरेश चौहान ने जल्दी ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस गांव की सड़क को ठीक करने का वादा तो कर दिया पर प्रशासन मे बैठे नौकरशाह कब उनकी सुनते है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...