Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी पुलिस को बड़ी कामयाबी, पहाड़ों में युवाओं को नशे की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार।

26-11-2022 03:17 AM

टिहरी:- 

      उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के सपनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने के निर्देश किया गया था जनपद टिहरी में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे है अभियान के तहत SOG प्रभारी को आज मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बादशाहीथौल के पास तत्काल SOG व थाना चंबा पुलिस की 02 टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गणेश चमोली पुत्र लखीराम निवासी सेमलता रानीचौरी थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 37 वर्ष को से गिरफ्तार किया गया जिससे करीब 5.57 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। 5.57 ग्राम स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है ।

    गिरफ्तार तस्कर द्वारा पूछताछ में बताया कि मुझे lockdown से नशा करने की आदत पड़ी फिर वह चंबा व आसपास के स्थानीय युवकों को भी स्मैक बेचने लगा, जिससे उसे अच्छा फायदा होने लगा और अपने लिए भी पीने को मिल जाता था।

    पुलिस द्वारा जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि वह अभियुक्त के विरुद्ध स्मैक की सप्लाई करने के सम्बन्ध में थाना नई टिहरी में भी अभियोग पंजीकृत है जिसमें यह वांछित चल रहा है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...